सफाईकर्मी बताकर निकाल लिया 32 हजार, मुकदमा दर्ज


वाराणसी। एटीएम में खुद को सफाईकर्मी बताकर जालसाज ने एक व्यक्ति का कार्ड बदलकर 32 हजार रुपये निकाल लिया। घटना एक फरवरी की है। पीड़ित को इसकी जानकारी मोबाइल पर जब खाते से रुपये कटने का मैसेज आने के बाद हुई।


चौबेपुर कमौली के रहने वाले होरी राम अपना इलाज कराने के लिए बीते शनिवार  को बीएचयू अस्पताल आया था। इलाज कराने के बाद लंका दवा खरीदने के लिए पहुंचे। दवा लेने के दौरान पैसा खत्म होने पर बगल में एक एटीएम से पैसा निकालने पहुंचा था। इस दौरान पहले से मौजूद एक युवक ने खुद को सफ ाईकर्मी बताते हुए एटीएम के अंदर रूका। भुक्तभोगी होरी राम का एटीएम पैसे निकालने के दौरान फंस गया। उसने वहां मौजूद युवक की मदद ली। इस बीच उसने कब कार्ड बदल दिया पता नहीं चला। जब वह वापस लौटा तो उसके मोबाइल पर पैसे निकलने का संदेश आया। भुक्तभोगी ने लंका थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा