सपा नेता के प्रयास से इस विधानसभा में लगा 6वां नेत्र शिविर, सैकड़ों मरीजों ने उठाया लाभ, 36 का होगा आपरेशन



जनसंदेश न्यूज़
कन्दवां/चंदौली। सपा व प्रमुख समाजसेवी अंजनी सिंह के प्रयासों से सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के असना गांव में गुरूवार को छठवां नेत्र शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें लगभग एक दर्जन गांवों के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लेते हुए अपने आंखों का परीक्षण करवाया। चिकित्सकों ने मरीजों के आंखों का परीक्षण कर उन्हें उचित चिकित्सकीय सलाह दी। वहीं 36 मरीजों को मोतियाबिंद इलाज आपरेशन के लिए मुगलसराय स्थित आनंद नेत्रालय भेजा गया। 
बताते चलें कि शिविर आयोजक समाजवादी नेता अंजनी सिंह के प्रयास से क्षेत्र के गरीब असहाय कमजोर लोगों कि जरूरत को ध्यान में रखकर सैयदराजा विधानसभा में जगह-जगह मुफ्त मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें अब तक सभी कैंपों में आए सैकड़ों मरीजों ने अपने आंख का आपरेशन करवाकर दुबारा आंखो कि रोशनी प्राप्त किया। शिविर में असना, ओयरचक, कंदवा, अरंगी, मेढ़ान, कम्हरिया, बहेरा, पई, अमड़ा, धमिना, अदसण, धनाइतपुर सहित अन्य गांवों मरीजों ने अपना नेत्र एवं सुगर, बीपी जांच करवाया।
इस मौके पर अंजनी सिंह ने कहा कि जरूरत मंद लोगों कि किसी भी माध्यम से मदद करना और किसी भी तरह समाज के सभी वर्गों के असहाय, कमजोर लोगों तक सुविधाओं को पहुंचाना मैं अपना दायित्व एवं कर्तव्य समझता हूं और यह हर नेता हर जनप्रतिनिधि का भी कर्तव्य भी बनता है। कैंप में असना निवासी शैलेंद्र सिंह, शोलू सिंह, धर्मराज बिंद, अरंगी, प्रदीप सिंह ने सराहनीय भूमिका निभाई। इस दौरान शिविर में समसुद्दीन खां, अजीम खां, श्यामसुंदर, रामदेई, बाची देवी, उर्मिला, राधिका, दुलारी देवी, रामरतिया देवी सहित सैकड़ों मरीजों ने भाग लिया। 
 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार