संवासी गृह से सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर संवासी हुआ फरार



जनसंदेश न्यूज़
रामनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित राजकीय किशोर गृह से मंगलवार की रात  एक संवासी सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर पीछे की दीवार फांद कर फरार हो गया। इसकी जानकारी कर्मियों को उस समय हुई जब सुबह गणना की गई। पता चला कि 66 बच्चों में एक बालक गायब है। 
इस संबंध में संस्था के कार्यकारी अधीक्षक अशोक कुमार ने गुरूवार को रामनगर थाने में गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कराया है। उन्होंने बताया फरार बालक अजय माझी उम्र 16 वर्ष को बाल कल्याण समिति की ओर से 31 अक्टूबर 2019 को बाल सुधार गृह में लाया गया था। वह ग्राम गौर, थाना बारका जिला राउटाहट (नेपाल) का रहने वाला है।  
फरार संवासी की रेलवे स्टेशन अन्य संभावित स्थानों पर तलाश की गई। लेकिन उसका कुछ पता नही चला। रात में केयरटेकर लालजी, तेज नारायण, एवं होमगार्ड जवाहिर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे। गुरुवार को जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी सुधार गृह पहुंचे और किशोरों का हालचाल लेने के साथ ही सुरक्षा  व्यवस्था पर समीक्षा की।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार