संत रविदास शोभायात्रा में विश्व हिन्दू परिषद के दर्जन भर कार्यकर्ता घायल, पथराव के बाद मचा जमकर उत्पात, किया चक्काजाम



जनसंदेश न्यूज़
दोहरीघाट/मऊ। दोहरीघाट आजमगढ़ मार्ग पर स्थित सन्त रविदास मंदिर पर जा रही शोभायात्रा के दौरान बवाल हो गया। गाड़ी को साइड निकालने के दौरान मनबढ़ युवाओं पर बस पर किये गए पथराव से हुए बवाल में दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर तितर-बितर किया और सभी घायलों को नजदीकी चिकित्सालय भेजवाया। घायल लोगों ने उपद्रवियों के खिलाफ तहरीर दी है।



सूचना के मुताबिक रविवाद जयंती के अवसर पर रविवार को दोहरीघाट-आजमगढ़ मार्ग पर स्थित संत रविदास मंदिर से शोभायात्रा उठकर लाहौरी माता मंदिर जा रही थी। शोभायात्रा शुरू होते ही सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जिसमें प्रांतीय अधिवेशन आजमगढ़ जा रहे बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के लगभग 56 कार्यकर्ता सवार थे। चालक जैसे ही साइड से निकलने की कोशिश कर रहा था। 



इसी दौरान जुलूस में शामिल युवकों से बस सवार लोगों से कहासुनी होने लगी। इसी बीच कुछ मनबढ़ युवकों द्वारा बस पर पथराव शुरू कर दिया गया। जिससे भगदड़ की स्थिति हो गई। जुलूस के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया। लेकिन मनबढ़ युवको ने बस के शीशे व उसमे लगे बजरंग दल के बैनर को भी फाड़ दिया। पथराव में विश्व हिन्दू परिषद के अंकित दुबे, गजेंद्र सिंह, गौरव रघुवंशी, कुंवर गजेंद्र सिंह सहित दर्जन भर से अधिक कार्यकर्ता घायल हो गए। 



आनन-फानन में सूचना मिलते ही मौके पर थाने से भारी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ एसओ रूपेश सिंह ने पहुंच कर पथराव कर रहे कुछ युवकों की पकड़ कर थाने में लाये। पथराव से आक्रोशित बस में सवार बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बस को बीच सड़क पर खड़ा कर रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया और उपद्रवियों पर कार्यवाही की मांग करने लगे। एसओ रूपेश सिंह ने कार्यवाही करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार