संस्कृत विश्वविद्यालय में इस दिन लगेगा मंडल स्तरीय वृहद रोजगार मेला 


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय और आईटीआई वाराणसी के संयुक्त संयोजन में 26 फरवरी को संपूर्णानंद संस्कृत विवि में मंडल स्तरीय वृहद रोजगार मेला आयोजित होगा। कार्यक्रम में वाराणसी, मीरजापुर और प्रयागराज मंडल के अंतर्गत आने वाले जनपदों के अभ्यर्थी हिस्सेदारी करेंगे। जिला सेवायोजन अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेले में बड़ी संख्या में कई कंपनियां पात्र बेरोजगार युवकों को विभिन्न पदों के लिए चयनित करेंगी। सेवायोजन वेब पोर्टल पर पंजीकृत तीनों मंडल के तहत शामिल जिलों के अभ्यर्थी इस रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थी को अपनी सभी शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्रों की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ जगतगंज स्थित संस्कृत विश्वविद्यालय में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। मेले में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का भत्ता नहीं दिया जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार