संसद में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, मंदिर निर्माण के ट्रस्ट की घोषणा, यह करेंगे अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। संसद में चल रहे बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बजट सत्र में भाषण के दौरान राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा करते हुए यह भी बताया कि मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के नाम की जानकारी दी। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर ऐतिहासिक फैसला देते हुए विवादित भूमि को राम मंदिर निर्माण के लिए देते हुए सुन्नी वफ्फ बोर्ड को मस्जिद निर्माण के लिए अलग से पांच एकड़ जमीन देने का फैसला सुनाया था साथ ही केन्द्र सरकार को निर्देशित किया था कि तीन महीने के अंदर राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन करें।
बुधवार को बजट सत्र में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सुबह हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद सबकी सहमति से राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन कर लिया गया। राम मंदिर का निर्माण करने वाले ट्रस्ट का नाम श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र होगा। यह पूरी तरह से मंदिर निर्माण कार्य के लिए स्वतंत्र होगा। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए पांच एकड़ जमीन को भी राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। 
संसद सत्र के पांचवें दिन बुधवार को पीएम मोदी ने कहा, ‘आज मैं बहुत ही अहम मुद्दे पर एक जानकारी देने के लिए उपस्थित हुआ हूं। यह विषय करोड़ों देशवासियों की तरह मेरे हृदय के लिए भी करीब है। यह विषय श्रीराम जन्मभूमि से जुड़ा हुआ है। यह विषय अयोध्या में श्रीराम जन्मस्थली पर भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण से जुड़ा हुआ है।’


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार