संगीत और अभिनय के प्रति जुनून ने संस्कृत के विद्यार्थी को बनाया एक्टर

‘गैंग बनारस’ वेब सीरिज के मुख्य अभिनेता ने जनसंदेश के साथ की खास बातचीत


भैया जी सुपरहिट और हॉफ गर्लफ्रेंड के प्रोडक्शन हाउस के साथ किया है कार्य




जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। बचपन से फिल्मों व गीतों की प्रति रूझान ने संस्कृत का विद्यार्थी होने के बाद भी अभिनय की तरफ मोड़ा और बड़ों व शुभचिंतकों के आर्शीवाद से आज अभिनय के दुनिया में एक खास पहचान बनाने के लिए प्रयत्नशील हूं। यह बातें वाराणसी के पृष्ठभूमि पर बन रही ‘गैंग बनारस’ वेब सीरिज के मुख्य अभिनेता अंकित तिवारी ने कहीं। 
मूलरूप से इलाहाबाद के रहने वाले अंकित तिवारी के पिता का नाम संगमलाल तिवारी है। सन् 2007 में बनारस में संस्कृत विद्यालय में पढ़ाई करने आये अंकित ने उच्च शिक्षा के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रवेश लिया। लेकिन संगीत और अभिनय की प्रति रूझान लगातार इन्हे अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। आखिरकार इन्होंने ज्ञान प्रवाह में डा. कुंवर जी अग्रवाल से अभिनय की बारिकियां सिखीं। इसके बाद नागरी नाटक मंडली में सुमन पाठक और रतिशंकर त्रिपाठी की देखरेख में अपने अभिनय को तराशा। 


अपने संघर्ष के दिनों याद करते हुए अंकित बताते है कि अभिनय के क्षेत्र में शुरूआत दिन उनके लिए काफी संघर्ष भरे रहे। बनारस जैसे शहर में उन्होंने 1200 प्रतिमाह की नौकरी कर अपना गुजारा किया। लेकिन अपने जज्बे और दृढ़ निश्चय के बल पर वे लगातार अपने अभिनय को तराशने में जुटे रहे। 



बताया कि अभिनेता सनी देओल की भैया जी सुपरहिट और श्रध्दा कपूर और अर्जुन कपूर के हॉफ गर्लफ्रेंड जैसी फिल्मों के प्रोडक्शन हाउस से जुड़ कर कार्य किया। इसके साथ अभी-अभी रिलीज हुई शुभ मंगल ज्यादा सावधान में भी छोटे रोल किए है। उन्होंने बताया कि वे अपने माता-पिता के समान ही श्रीप्रकाश सोनी, रश्मि तथा सत्य प्रकाश सोनी को मानते है। क्योंकि इन्होंने हमारे अभिनय की बारिकियों को परखा और इसमें आने के लिए प्रेरित किया। गैंग बनारस वेब सीरिज में काम करने को लेकर बताया कि उनका अधिकतर समय बनारस की गलियों में बीता है, इसलिए बनारस की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म के साथ वे अपना खास जुड़ाव महसूस कर रहे है। उन्होंने अपने जीवन में भाईयों के योगदान को सराहते हुए कहा कि मेरे बड़े महेश तिवारी व अतुल तिवारी ने हमारा हर कदम पर साथ दिया है।



बता दें कि बनारस की सांस्कृतिक विरासत और अपराधिक पृष्ठभूमि पर बन रही इस फिल्म में मुख्य अभिनेता अंकित तिवारी की सह कलाकार श्वेता साहू और दीपशिखा है। निष्ठा आर्ट बनारस के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्देशक सत्यप्रकाश सोनी है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार