संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, जिंदा जलकर राख हुआ मड़ई में सोया दिव्यांग 



जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के लखमनपुर डिहवां गांव में गुरुवार देर रात में संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग से एक दिव्यांग की जिंदा जलकर मौत हो गई। एक पैर से दिव्यांग युवक चलने के लिए बैशाखी का सहारा लेता था। आग की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक उसका पूरा शरीर जलकर राख हो चुका था। पुलिस उनके शरीर के बचे अवशेष को लेकर पोस्टमार्टम के लिए गई। 
सूचना के मुताबिक लखनपुर डिहवां गांव निवासी दधिबल राजभर (75) पुत्र सोमारु राजभर जो कि एक पैर से दिव्यांग थे। वह प्रतिदिन की भांति गुरूवार को भी रात में खाना खाने के बाद पास के मड़ई में सोने चले गए। रात के समय संदिग्घ परिस्थितियों में लगी आग ने इतना विकाराल रूप धारण कर लिया कि दिव्यांग दधिबल उसमें जिंदा ही जल गए। 
सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो आग से राख हुए मड़ई के ढेर के बीच उनके हृदय का भाग बरामद हुआ। सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। मृतक की पत्नी बासमती और पुत्री गिरजा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था और वें बार-बार अचेत हो जा रही थी। लोगों ने आशंका जतायी कि रात में ठंड से बचने के लिए अलाव जलाया होगा, जिसकी चिंगारी से आग लग गयी होगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जले शरीर के बच्चे कुछ अवशेष को लेकर पोस्टमार्टम के लिए गई। बता दें कि मृतक के दो पुत्र मुंबई रहते है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार