सम्मान निधि में पंजीकृत किसानों को देंगे केसीसी, डीएम ने किया शुभारंभ
शनिवार को शुरु हुआ कार्यक्रम 24 फरवरी तक चलेगा
स्कीम के बारे में किसानों को जागरूक करने की तैयारी
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय की ओर से जनपद में के कृषक सम्मान निधि योजना में लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलेगी। डीएम कौशल राज शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी बैंकों में कृषक सम्मान निधि के लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराएंगे। उन लाभार्थियों और किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) सुविधा प्राप्तकर्ता के अंतर को देखते हुए शनिवार से केसीसी संतृप्तिकरण कार्यक्रम आरंभ किया गया।
उन्होंने बताया कि यह प्रोग्राम आगामी 24 फरवरी तक चलेगा। ताकि किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा से छूटे सभी किसानों को यह सुविधा मुहैया करा सकें। जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में लगभग दो लाख 40 हजार किसानों का डाटा पंजीकृत है। विभिन्न बैंकों ने अब तक 55 हजार किसानों को केसीसी उपलब्ध कराया है। इसीलिए एलडीएम द्वारा बैंकों व एनआरएलएम से संबद्ध बैंक सखी, कृषि विभाग, ग्राम प्रधान एवं बैंक मित्रों को संयुक्त रुप से ब्रांच स्तर पर किसानों को जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।