सैनिक के खाते से 49 हजार की ठगी
वाराणसी। 39 जीटीसी में तैनात सेना के जवान ने खुद इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेचने का विज्ञापन वैलेक्स ऐप पर क्या दिया चालाक साइबर ठग ने खरीददार बनकर सैनिक के खाते से 49 हजार से उड़ा दिया। जवान की तहरीर पर कैन्ट पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया।
39 जीटीसी में तैनात राइफलमैन अरविंद श्रेष्ठ ने आॅनलाइन शॉपिंग साईट पर अपने फ्रिज को बेचने का विज्ञापन डाला था। अज्ञात कॉलर ने फोन पर खुद को खरीददार बताते हुए आॅनलाइन भुगतान का झांसा देकर बैंक के बार कोड की जानकारी ले ली। बार कोड की जानकारी होते ही जालसाज ने सैनिक के खाते से 49 हजार उड़ा दिया और मोबाइल बंद कर दी। अपने साथ ठगी की जानकारी होने पर जवान ने कैन्ट पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420,406 के तहत मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच।