साइकिल की सवारी कर हेलमेट पहन निकलीं लड़की, लोगों ने की सराहना, दरोगा ने दिए पुरस्कार 


जनसंदेश न्यूज 
नन्दगंज/गाजीपुर। हेलमेट पहनकर बाइक चलाते बहुत से लोगों को सभी ने देखा होगा, लेकिन हेलमेट पहन कर साइकिल चलाते शायद ही कोई देखा हो। आश्चर्य आपको तब होगा जब आप हेलमेट सवार साइकिल चालक के रूप में लड़की को देखेंगे। नंदगंज बाजार  में ऐसा ही वाक्या देखने को मिला।  
थाना क्षेत्र में शुक्रवार को  पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट लगाकर साइकिल से जाती एक लड़की दिखी। जिसे देख पुलिस भी हतप्रभ रह गई। दरोगा बलवंत ने लड़की से पूछा तो उसने अपना गांव सोन्ठी बताया। हेलमेट के सवाल पर कहा कि यदि कोई घटना होगी तो वह इसके सहारे बच सकती है। लड़की की बात से प्रभावित होकर दरोगा ने 500 रूपए देकर सम्मानित किया। लड़की का उदाहरण देकर अन्य लोगो को भी बाइक पर हेलमेट लगाकर चलने का सख्त निर्देश दिया। यह दृश्य नंदगंज बाजार के शादियाबाद तिराहे का है। जिस समय लड़की हेलमेट पहनकर साइकिल चला रही थी सभी लोगों की निगाहें अनायास उठ जा रही थी। वहीं कुछ लोग अपनी मोबाइल में इसे कैद करने में लगे हुए थे। पूरे बाजार में चर्चा का विषय बन गया था। 
बहरहाल सरकार भी बाइक सवार लोगो की सेफ्टी को लेकर काफी गंभीर हैं। बाइक चलाने वालों को बिना हेलमेट वाहन चलाने पर फाइन किया जाता है। हालांकि साइकिल चलाने वालों की रोड सेफ्टी को लेकर अलग लेन नहीं बना है। वहीं इस लड़की के संदेश को हम दूसरे तरीके से देखे तो साइकिल चलाने वालों के लिए सीख हो सकती है। आए दिन साइकिल सवारों की किसी वाहन के धक्के से मौत होती रहती है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार