साइबर व पर्यटन का लिया हाल,एसएसपी का दौरा


रवि प्रकाश सिंह


थाने भवन के सुंदरीकरण का काम शुरू


सारनाथ।  पर्यटकों की सुरक्षा एवं जिले में तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राईम को रोकने के लिए थाने भवन को सुंदरीकरण की रूपरेखा तैयार करने के मद्देनजर शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने सारनाथ स्थित आधुनिक स्वागत भवन का निरीक्षण किया एवं सौ वर्ग मीटर जमीन पर बने भवन को नाप कर अलग कर पर्यटन विभाग को सौंप दिया। और इसी के साथ सुंदरीकरण का काम शुरू कर दिया गया।


   पर्यटन स्थल सारनाथ संग्रहालय के सामने आधुनिक स्वागत केंद्र 650 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में साइबर क्राइम एवं पर्यटन थाना बनना है। जिसके मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के साथ अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर निरीक्षण किया और मौके पर 100 वर्ग मीटर क्षेत्रफल जमीन पर बने भवन में पर्यटन विभाग का कार्यालय होगा। एवं शेष बने भवनों में पर्यटन थाना व साइबर क्राइम थाना बनने वाले कमरों का सुंदरीकरण काम शुरू कर दिया गया है, तथा साथ ही बाहर के पार्कों में घास एवं फूल पत्तियों से सजाया जाएगा। इस थाना परिसर में पूर्ण रुप से ग्रीनीज पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार