सड़क किनारे साइकिल से जा रहे बच्चों को रौंदते हुए खेत में चली गई बोलेरो, एक बच्चे की मौत, दूसरा गंभीर 



जनसंदेश न्यूज़
खेतासराय/जौनपुर। मनेछा बादशाही के पास शुक्रवार को एक बोलेरो साइकिल सवार दो बच्चों को रौंदते हुए खेत में चली गयी। जिसमें एक बच्चे की मौके पर मौत हो गयी। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ले गयी। जहां हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के नसोपूर गांव निवासी राजेश चौरसिया का परिवार बोलेरो जीप से सरायख्वाजा क्षेत्र के भुवालीकापूरा गांव एक शादी समारोह में जा रहा था। बादशाही पेट्रोल पंप के पास दो बच्चे एक छोटी साइकिल पर सड़क के किनारे जा रहे थे। तभी एक बोलेरो अनियंत्रित होकर दोनों बच्चों को रौंदते हुए सरसों के खेत में दूर तक चली गयी। 
बोलेरो अनियंत्रित होने का कारण चालक द्वारा जीप चलाते समय मोबाइल पर बात करना बताया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। भीड़ ने बच्चों की पहचान करने की कोशिश की। लेकिन पहचान नहीं हो पायी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया। और घायल बच्चे को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। समाचार लिखे जाने तक बच्चों की पहचान नहीं हो पायी थी।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार