सड़क किनारे लगे पानी के अंदर मिली लाश, मची सनसनी


प्रतिदिन वाराणसी काम पर जाता था युवक

जनसंदेश न्यूज़
सैदपुर/गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहारीगंज के पास रविवार की शाम सड़क किनारे पानी में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कनईपुर निवासी रामनरेश राम (48) के रूप में हुई। बिहारीगंज के पास सड़क किनारे पड़े हुए चप्पल को देखकर लोगों ने आसपास देखा तो वहां पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी मिली। लाश देखते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 
सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में रामनरेश का शव देख लोगों ने उसकी पहचान कर इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर बाद मृतक के परिवार वाले भी घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के दोनों पुत्र दहाड़े मार कर रोने लगे। पत्नी शव को देखकर बेहोश हो गिर पड़ी। रामनरेश प्रतिदिन वाराणसी से काम कर ट्रेन से औड़िहार आने के बाद पैदल ही सड़क से घर जाता था। खानपुर थाना अधिकारी सुनील सिंह ने शव को पानी से बाहर निकाला और उसे थाना परिसर भेजवाया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा