सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से घुसी तेज रफ्तार कार, महिला की मौत, बेटा-पोती गंभीर 


गम्भीर रूप से घायलों को प्रयागराज में कराया गया भर्ती

जनसंदेश न्यूज़
मछलीशहर/जौनपुर। पवारा थाना क्षेत्र के जौनपुर रायबरेली हाइवे पर सड़क के किनारे खड़ी ट्रेलर में प्रयागराज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घुस गई। जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके पुत्र और पोती गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में घायलों को नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूचना के मुताबिक खजुरहट गांव निवासी जय प्रकाश (58) पुत्र धनई अपनी मां भगवंती देवी (80) पत्नी धनई एवं पुत्री कुसुम (25) के साथ प्रयागराज गए थे। शुक्रवार की रात प्रयागराज से घर वापस आते समय ज्यों ही पवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में पहुंचे, तभी तेज रफ्तार के चलते कार सड़क के किनारे खड़ी ट्रेलर से लड गई। घटना के बाद अगल-बगल के लोगों ने कार सवार तीनों लोगों को सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने भगवंती देवी को मृत घोषित करते हुए घायल जय प्रकाश एवं कुसुम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जय प्रकाश व कुसुम को जिला अस्पताल ले जाने के बजाय प्रयागराज लेकर चले गए। जहां घायलों का उपचार चल रहा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा