सड़क दुर्घटना में मार्केटिंग अधिकारी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के कुरौना गांव के पास शुक्रवार की दोपहर एक साइकिल सवार युवती को एक चार पहिया ने टक्कर मार दी। जिसमें युवती सहित कार सवार मार्केटिंग अधिकारी बबिता सिंह 25 वर्ष और उनका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में तीनों को चिकित्सालय भेजवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
सूचना के मुताबिक मार्केटिंग अधिकारी अपनी गाड़ी पर सवार होकर पीसीएफ गोदाम जा रही थी। जैसे ही वे कुरौना गांव के पास पहुंची। इसी बीच अकेलवा से कोचिंग पढ़ कर आ रही छात्रा बबीता पटेल पुत्री रामदास पटेल निवासी कुरौना अपने घर की तरफ मुड़ने लगी। जिसके साइकिल को मार्केटिंग अधिकारी की कार ने जोरदार टक्कर मारते हुए पुलिया से टकरा गयी। जिससे बबिता सिंह के साथ चालक शाहरुख अली निवासी नेवादा सुंदर पुर घायल हो गया। वहीं छात्रा बबिता पटेल को भी गंभीर चोट आई है। ग्रामीणों ने तीनों घायलों को जंसा स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां से मार्केटिंग अधिकारी को वाराणसी रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची ने घटना का निरीक्षण किया।