सावधानी हटी-दुर्घटना घटी: चलती ट्रेन से गिर कर युवक की मौत


जनसंदेश न्यूज़
फूलपुर/प्रयागराज। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सराय लीली उर्फ खोजापुर गांव के सामने ट्रेन से गिरने के कारण एक युवक की मौके पर मौत ही गई। घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी शिनाख्त गोरखपुर जनपद के बेलाहाबाद थाना अंतर्गत नारायनपुर गांव निवासी दयाशंकर यादव (35) पुत्र राम सकल के रूप में की गई। जो बॉम्बे में प्राइवेट नौकरी करता था। मृतक मुंबई से घर गोरखपुर जा रहा था। 
शनिवार दोपहर बाद करीब 2 बजे फूलपुर रेलवे स्टेशन से पहले खोजापुर गांव के सामने ट्रेन पहुंची ही थी कि अचानक किसी कारण वह चलती ट्रेन से गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होने पर कस्बा इंचार्ज राजेंद्र कुमार पाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर उक्त मृतक युवक की तलाशी लिए तो उसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके घर सूचना देने के साथ ही पीएम के लिए भेज दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो