रिटायर्ड कर्मचारियों के पेंशन संबंधी समस्याओं की कमिश्नर करेगें सुनवाई



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर अनुमन्य लाभों के लम्बित मामलों को शीघ्र निस्तारित कराने हेतु मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डल स्तर पर पेंशन अदालत गठित है। वित्तीय वर्ष 2019-2020 की तृतीय मण्डलीय पेंशन अदालत माह मार्च, 2020 के प्रथम/ द्वितीय सप्ताह में आयोजित की जानी है। उक्त आशय की जानकारी अपर निदेशक, संयोजक पेंशन अदालत आरएन सिंह ने बुधवार को बताई। 
उन्होने बताया कि सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारियों तथा अधिकारियों को सेवानैवृत्तिक लाभों की स्वीकृति/भुगतान के प्रकरणों में यदि कोई शिकायत हो, तो वे अपनी शिकायत निर्धारित वाद पत्र पर तीन प्रतियों में अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, प्रयागराज मण्डल, छठा तल इन्दिरा भवन, सिविल लाइन्स, प्रयागराज के कार्यालय में आगामी 25 फरवरी तक किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते हैं। 
बताया कि वाद पत्र का प्रारूप अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, प्रयागराज के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। 25 फरवरी के बाद प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। निर्धारित प्रारूप पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों में ही पेंशन अदालत में सुनवाई की जायेगी।    


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार