रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव, परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप
जनसंदेश न्यूज़
मुफ्तीगंज/जौनपुर। केराकत कोतवाली के मुफ्तीगंज ब्लाक के पीछे रेलवे ट्रैक पर देर रात अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर मुफ्तीगंज पुलिस चौकी के प्रभारी कमलेश कन्नौजिया पहुंच कर लाश को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शिनाख्त के लिए शव की तलाशी की गयी तो केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरांयबिरू का हरिहर तिवारी (55) पुत्र लालचन्द तिवारी के रूप में पहचान हुई। पुलिस वालों का कहना है कि परिवारिक कलह के चलते आत्महत्या की है। वहीं परिवार वाले हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं। हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा यह मामला काफी संदिग्ध लग रहा है।