रेलवे स्टेशन से धराया संदिग्ध, अपने पास लिखा था कई मंदिरों का पता, सघन पूछताछ



जनसंदेश न्यूज़
शाहगंज/जौनपुर। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक पकड़ा गया। संतोष जनक जवाब न देने पर पोस्ट पर लाया गया। जहां तलाशी के बाद इसके पास कई मंदिरों के पता लिखा मिला।
रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी संदीप यादव ने इसकी सूचना रेलवे के उच्चाधिकारियों समेत आईबी, एसपी सिटी सीओ अनिल पाण्डेय, कोतवाल जय प्रकाश सिंह व जीआरपी प्रभारी अयोध्या प्रसाद को दी। मौके पर पहुंच सभी अधिकारियों ने डाक बंगले में गहन पूछताछ की। 
बागपत जनपद के धरौली गावं निवासी 36 वर्षीय खालिद शुक्रवार प्रातः साढ़े दस बजे गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन से शाहगंज स्टेशन पर उतरा था। प्लेटफार्म संख्या चार पर संदिग्ध हालत में पकडा गया था। इसके पास से गुजरात प्रांत के सोमनाथ व काशी विश्वनाथ मंदिर आदि का डायरी में उल्लेख मिला। अनहोनी की आशंका के बाद युवक को हिरासत में ले पांच घंटे तक गहन पूछताछ किया गया। फिलहाल युवक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार