RBI नहीं भारत सरकार छापने जा रही है इतने रूपये का नोट, गर्वनर नहीं इनके होगें हस्ताक्षर, जानिएं और खास बातें....


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। भारत सरकार (Government of India) जल्द ही एक रूपये का नया नोट जारी करने जा रही है। खास बात यह है कि इसकी प्रिंटिंग रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) नहीं बल्कि, वित मंत्रालय करेगा। एक रूपये का नया नोट जारी करने के संबंध में वित मंत्रालय ने छपाई से जुड़ी गजट सूचना जारी की हैं। 


तो आइए जानते हैं आने वाले नये एक रूपये के नोट की खास बातें......


- इस नये नोट में ‘गवर्नमेंट ऑफ इंडिया’ के ठीक ऊपर ‘भारत सरकार’ लिखा होगा।


- इस पर वित्त सचिव अतनु चक्रवर्ती के हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में हस्ताक्षर होंगे।


- नोट पर 2020 सीरीज के एक रुपये के सिक्के का रेप्लिका भी छपा होगा, जिसपर ‘सत्यमेव जयते’ भी लिखा होगा। साथ में इसपर नंबरिंग पैनल पर भी लिखा होगा।


- इस नोट पर बनाए गए एक रुपये के सिक्के पर 2020 लिखा होगा और रुपये का सिंबल भी बना होगा।


- इस नोट पर पहले तीन अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर्स एक साइज में लिखे होंगे।


- नए नोट की दायीं तरफ नीचे की ओर काली पट्टी पर नंबरिंग पैनल होगा।


- नोट की दूसरी तरफ शब्दों में ‘भारत सरकार’ और ‘गवर्नमेंट ऑफ इंडिया’ भी लिखा होगा।


- नए नोट पर ‘सागर सम्राट’ का चित्र भी होगी, जो कि देश के ऑयल एक्सप्लोरेशन को दर्शाएगा।


- रुपये के सिंबल के साथ ही अनाज का डिजाइन भी बना होगा, जोकि देश में कृषि को दर्शाएगा।


- इस नोट का रंग मुख्यतः गुलाबी और हरा होगा। हालांकि, इस पर कुछ अन्य रंगों का भी इस्तेमाल किया जाएगा।


-  एक रुपये के इस नोट का साइज 9.7×6.3 सेंटी मीटर होगा।


- एक रुपये के नए नोट पर मल्टी टोन पर अशोक स्तंभ का वॉटरमार्क है। बायीं तरफ ऊपर से नीचे की ओर भारत लिखा होगा।


बता दें कि भारत में 1917 में पहली बार एक रूपये का नोट छापा गया था। तब से लेकर अब तक दो बार इसकी छपाई बंद की जा चुकी है। एक रूपये का पहला नोट 30 नवंबर 1917 को छपा था। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो