राजशेखर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इफको बना विजेता, खुशी से झूम उठे मेजबान टीम के समर्थक
जनसंदेश न्यूज़
फूलपुर/इलाहाबाद। इफको संस्था अपने अंतर इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बीच सहकारिता की भावना को पैदा करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष हर ईकाई में क्रि-वॉली समारोह का आयोजन करती है। इफको के प्रबंध निदेशक डा०उदय शंकर अवस्थी की प्रेरणा से यह प्रतियोगिता स्वस्थ खेल भावना को प्रेरित करती है। यह बातें फूलपुर स्थित आर कृष्णन स्टेडियम में आयोजित तेरहवीं क्रिकेट वांलीवाल प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए निदेशक सीडी एंड टेक्नोलॉजी जीके गौतम ने गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि कही।
वॉलीबाल का फाइनल इफको फूलपुर व पारादीप के बीच खेला गया। जिसमें फूलपुर इकाई ने तीन सेटों में दो सेंट जीतकर चौम्पियनशिप अपने नाम कर ली। मेजबान टीम इफको के राजशेखर को मैन ऑफ द सीरीज व बेस्ट खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर फूलपुर टीम के कोच बदरूल हसन व कमेन्ट्रेटर विण्णुकांत तिवारी को महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन संजय कुदेशिया ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इकाई प्रमुख एम मसूद ने मुख्य अतिथि जीके गौतम व विशिष्ट अतिथि आल इंडिया आफीसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
ट्राफी पाते ही इफको के खिलाड़ियों के साथ ही उनके प्रसंशक भी ढोल नगाड़ों की थाप पर झूम उठे। आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मिश्रा व महामंत्री एसी राठौर ने विजेता खिलाड़ियों को ग्यारह हजार नकद व कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामसूरत पटेल व महामंत्री विनय यादव ने दस हजार नकद राशि देने की घोषणा की। खिलाड़ियों के सम्मान में मैत्री उद्यान में संगीत संध्या में गायक कलाकारों ने गीत के माध्यम से शमा बाधे रखा।