राजधानी में हिन्दू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, मौसेरा भाई भी घायल
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। विश्व हिंदू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह की रविवार को राजधानी के इलाके में हत्या कर दी गई। घटना के समय रणजीत सिंह सुबह टहलने के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलिया बरसा दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत गई। घटना के समय उनके साथ मौजूद उनके मौसेरे भाई आदित्य को भी गोेलियां लगी है, जिन्हें इलाज के लिए भेज दिया गया है।
विश्व हिंदू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन आशियाना की ओसीआर बिल्डिंग में रहते थे। रविवार को जब वें मार्निंग वाक पर निकले थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारी, जिससे मौके पर उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके साथ मोसेरे भाई आदित्य भी थे जिसको भी बदमाशों ने गोली मारी जो उनके हाथ पर लगी। आनन-फानन उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
बता दें कि गत वर्ष सितंबर माह में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की उनके घर में गला रेतने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।