पुलिस खोजती रही, दिल्ली चला गया इतालवी

मनोज श्रीवास्तव


रामनगर।  वाजिदपुर में मंगलवार शाम हाईटेंशन बिजली पोल से पैराशूट के सहारे छलांग लगाने वाले इटालियन युवक की इधर पुलिस तलाश कर रही थी और वह दिल्ली निकल गया। इटली का बेरारडी गैब्रियल पोल से छलांग लगाकर क्षेत्र में काफी चर्चा में रहा।


मंगलवार को जब वह पैराशूट से नीचे कूद रहा था। उस वक्त उसकी महिला साथी वीडियो बना रही थी। ये बात क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। पुलिस महकमे को इस बात की जब जानकारी हुई तो उसकी खोजबीन शुरु की। काफी मशक्कत के बाद पुलिस को पता चला कि दोनों कालिका गली स्थित एक गेस्ट हाउस में रूके हैं। पुलिस के वहां पहुंचने से पहले दोनों दिल्ली के निकल चुके थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा