पुलिस जवान पर असलहा तान कर बदमाश हुए फरार, मचा हड़कंप



जनसंदेश न्यूज 
नंदगंज/गाजीपुर। स्थानीय बाजार के चोचकपुर मोड़ पर बुधवार को अपरान्ह चार बजे एक मोबाईल की दुकान पर एक मनबढ़ युवक तमंचा कमर में लिये हुए अपनी मोबाइल की मरम्मत करा रहा था। तभी किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दो पुलिसकर्मी वहां आ धमके। खड़ी बाइकों को पूछते हुए पुलिस ने जब उसकी तलाशी लेने का प्रयास किया तो वह पुलिस को धक्का देकर भागने लगा। 
जब पुलिस ने पीछा किया तो उसने कमर से तमंचा निकालकर पुलिस पर तान दिया और पुलिस को तमंचे से आतंकित करते हुए भाग गया। पुलिस हाथ मलती रह गयी।  पुलिस  दुकान के पास खड़ी उसकी  बाइक थाना ले गई । थानाध्यक्ष विनीत राय ने बताया कि उस युवक की बाइक कब्जे में है। छानबीन की जा रही है। वह जल्द ही पकड़ में आ जायेगा। उधर बाजारवासियों का कहना है कि बाजार के तिराहों पर पुलिस का पिकेट नहीं होने से बदमाश बेखौफ बाजार तथा चौराहों पर घुमते रहते हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा