पुलिस चौकी में व्यक्ति ने ब्लेड से गला काटा


 चौकी प्रभारी पर लीपापोती का आरोप, कहा पैसे लेकर उल्टे फंसा रहे दारोगा


भाई द्वारा पिटाई पर कार्रवाही न होने पर किया


वाराणसी। भाई द्वारा मारपीट की शिकायत पर पुलिस द्वारा कार्रवाही न होने से नाराज होकर मंगलवार को एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी में ब्लेड से गला काट लिया। खून से लथपथ व्यक्ति को देखकर पुलिस के होश उड़ गये। आनन-फानन में पुलिस ने उसे मण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया।


सिगरा थाना क्षेत्र के चंदुआ, छित्तूपुर निवासी सुनील चौहान (45) की पत्नी दुलरी देवी ने बताया कि उनके पति का मालगोदाम के पास देशी शराब की दुकान में चिकना बेचने का काम करता है। सुनील का भाई मनोज चौहान अक्सर दुकान खाली करने को लेकर सुनील को मारता पीटता था। बीते रविवार को भी मनोज ने उसे मारापीटा था। इसके पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है। पुलिस चौकी पर उसने तहरीर दिया था। इसी मामले में पुलिस ने मंगलवार को दोनों पक्ष को चौकी पर बुलाया था। आरोप है देवर उसके बड़े बेटे सुधांशू  को ही उल्टे फंसा रहा था। पुलिस भी उसी का पक्ष ले रही थी। इसी से नाराज होकर सुनील चौकी के बाथरूम में जाकर ब्लेड से गला काट लिया। व्यक्ति के लहूलुहान देखकर वहां हड़कम्प मच गया। पुलिस ने उसे मण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार