प्रेमिका के लिए करता था छिनैती, गिरफ्तार
रवि प्रकाश सिंह
-टी शर्ट, जूता और गाड़ी की सीट कवर से हुई लुटरे की पहचान
-रेड लाइट एरिया में नगरवधुओं और प्रेमिकाओं पर खर्च करता था लूट के पैसे
वाराणसी। लहरतारा चौकी इंचार्ज अजय कुमार ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइकर्स गैंग के एक बदमाश को छिनैती की कई चेन लूट के मोबाइल और नगदी समेत गिरफ्तार किया है। बदमाश पहले तो गुनाह कबूल करने से कतराता रहा पुलिस द्वारा कई छिनैती की सीसीटीवी फुटेज दिखाने के बाद माफी मांगने लगा। पकड़ा गए बदमाश की पहचान धर्मराज निवासी शिवदासपुर के रूम में हुई।
बदमाश ने बताया कि वह अपने एक अन्य साथी के साथ राहगीरों को लूटता था और जौनपुर में सामान बेचने के बाद मिले रुपये को रेड लाइट एरिया में नगरवधुओं और प्रेमिकाओं पर लुटाता था। महंगे कपड़े, जूते, बाइक खरीदना और मॉल में जाना इसका शौक बन गया था। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए ही वह लुटेरा बन गया। सीसीटीवी फुटेज जब पुलिस ने दिखाई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया और सारे वारदात कुबूल कर ली।