प्रधान ने गेहूं बो कर सरकारी जमीन पर किया कब्जा, डीएम ने लगाई फटकार, एक दिन में खाली कराने का निर्देश


डीएम ने लेखपाल को खनुआंव में एक दिन के भीतर कब्जा हटवाने का दिया आदेश


गांव के पंचायत भवन और मार्ग पर कई ग्रामीणों का कब्जा भी तत्काल हटाने को कहा

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। डीएम कौशल राज शर्मा ने जिलाधिकारी ने खनुआंव ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी जमीन पर गेहूं की बो कर किये गये अवैध कब्जे को औक गांव के पंचायत भवन में हुए कब्जे को एक दिन में खाली कराने का आदेश लेखपाल रणजीत कुमार को दिया है। साथ ही चेताया है कि ऐसा न करने पर सख्त कार्रवाई होगी।
संपूर्ण समाधान दिवस पर मंगलवार को जिलाधिकारी तहसील सदर मुख्यालय पर फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने जनशिकायतों का निबटारा हर हाल में एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित कराने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एक ही शिकायत लेकर यदि किसी व्यक्ति को बार-बार तहसील दौड़ना पड़ा तो जिम्मेदार अफसर-कर्मचारी की खैर नहीं। डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किये जाय। समस्या के निबटारे मेंलापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
इस दौरान खनुआंव गांव में सरकारी जमीन से कब्जा खाली कराने के लिए पेश प्रार्थना-पत्र पर श्री शर्मा ने लेखपाल रणजीत कुमार से पूछा। रणजीत ने बताया कि ग्राम प्रधान व अन्य लोगों ने गेहूं बो कर जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसी प्रकार पंचायत भवन तथा मार्ग के कुछ हिस्से पर कल्लू पुत्र राजा व सहेंदर चौहान पुत्र रामसूरत ने भी अवैध कब्जा कर रखा है। उन सभी को 122 बी की नोटिस दी जा चुकी है। इस पर डीएम ने उन अवैध कब्जों को तत्काल खाली कराने का अदेश दिया। साथ ही कहा कि तय वक्त में कब्जा नहीं हटा तो लेखपाल व संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
सुनवाई के दौरान सदर तहसील मुख्यालय पर प्राप्त 162 शिकायतों में से 22 का निस्तारण तत्काल कर दिया गया। पिंडरा प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय तहसील मुख्यालय पर कमिश्नर और आईजी के अचानक पहुंचे। मौके पर फरियादियों की शिकायत पुष्ट होने पर लेखपाल राजकुमार, विजया कुमारी, मनीष पटेल, अजित श्रीवास्तव, गणेश प्रसाद, दयाशंकर, अमित मौर्य व सुजीत कुमार पर मंडलायुक्त ने सख्त नाराजगी जतायी।
दासेपुर कि सुनीता देवी और हंसीबुन ने आवंटित जमीन दबंगों के मुक्त कराने की गुहार लगायी। लठिया कठिराव के सुरेंद्र, विजय, कमलेश समेत आधा दर्जन लोगों ने भी बंजर भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कराये जाने की शिकायत की। विसहीपुर के संतलाल यादव ने निजी जमीन पर स्थापित की गयी होलिका हटवाने की मांग की। कृष्णापुर के देवराज पटेल ने एक ही कनेक्शन पर दो बिल आने और करखियाव के देवनाथ पांडेय ने बिल कटने के बाद भी बिल जारी होने की शिकायत की। इस अवसर पर प्राप्त 112 शिकायतों में से 15 का निबटारा तुरंत कर दिया गया। दूसरी ओर, राजातालाब तहसील में 115 समस्याओं में से 18 का तत्काल निबटारा हुआ।
ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट को न हटाएं
पिंडरा। स्थानीय तहसील बार के अधिवक्ता इन दिनों कोर्ट का बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर हैं। वह ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट का स्थानांतरण करने की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चंदन सिंह चौहान के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल कमिश्नर दीपक अग्रवाल से जनसुवाई के दौरान मिला। उन्होंने कहा कि ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट मणिकंडन ए. की कार्य प्रणाली अच्छी है। इसलिए जनहित में उनका स्थानांतरण न किया जाय। प्रतिनिधि मंडल में नंदा पटेल, लल्लन पटेल, अमरनाथ पटेल, बहादुर विश्वकर्मा, चंद्रशेखर, श्याम विहारी, दशरथ, कमला आदि भी थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार