प्राथमिक विद्यालय पर अचानक बच्चों के साथ प्राधानाध्यापिका को पीटने लगी महिला शिक्षामित्र, मचा हड़कंप



(DEMO PIC)


जनसंदेश न्यूज़


फूलपुर/इलाहाबाद। विकास खण्ड फूलपुर के भमई हुसामगंज गांव के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षा मित्र के व्यवहार से स्कूल में उस समय हड़कम्प मच गया। जब वह अचानक छात्र छात्राओं के साथ प्रधानाध्यापिका को भी पीटने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अपने साथ कोतवाली उठा ले गई तब मामला शांत हुआ। 
विकास खण्ड फूलपुर के भमईहुसामगंज गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत गाँव की महिला शोभा देवी प्रत्येक दिन की तरह विद्यालय में शैक्षिक कार्य के लिए पहुंची। परिजनों एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापिका साहिदा बेगम ने बताया कि इन दिनों उसकी दिमागी हालत ठीक नही चल रही है। मानसिक संतुलन खराब होने के बावजूद भी वह मंगलवार सुबह दस बजे स्कूल पहुंची और थोड़ी ही देर में अचानक वह ईंट पत्थर चलाने लगी। इससे विद्यालय में अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते वह बच्चों के साथ प्रधानाध्यापिका की भी पिटाई शुरू कर दी। इससे स्कूल में हड़कम्प मच गया। 
स्कूल की प्रधानाध्यापिका के मुताबिक उसने घटना की जानकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी को फोन द्वारा दिया। लेकिन कोई रिजल्ट न मिलते देख ग्राम प्रधानपति योगेंद्र कुमार भारतीय को दिया। मौके पर पहुंच कर प्रधानपति ने घटना की सूचना कोतवाली प्रभारी को दिए। कुछ देर में महिला पुलिस सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुँच कर उत्पात मचा रही महिला शिक्षा मित्र को किसी तरह पकड़ कर कोतवाली उठा लाए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार