प्राथमिक विद्यालय में घुसे चोरों ने एमडीएम के बर्तन, भोजन सहित जरूरी कागजों पर फेरा हाथ


प्राचार्य ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में दी तहरीर  

जनसंदेश न्यूज 
मरदह/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पृथ्वीपुर से सोमवार की रात को अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर हजारों रुपए का समान चोरी किया गया। मंगलवार की सुबह जब विद्यालय पहुंचे प्रधानाध्यापक रामव्यास सिंह यादव ने स्कूल की हालत देखी तो दंग रह गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। 
मालूम हो कि सोमवार की रात को चोरों द्वारा विद्यालय के दरवाजे पर लगी कुंडी को काटकर अंदर प्रवेश कर कमरे में रखें बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखा एस.एम.सी रजिस्टर, एस.एम.सी क्रय समिति पंजिका, एस.एम.सी कैश बुक, व्यय का बिल बाऊचर, स्टाक पंजिका, पत्र व्यवहार पंजिका, चेक निर्गत पंजिका, ड्रेस वितरण पंजिका, स्वेटर वितरण पंजिका, जूता मोजा व पुस्तक वितरण पंजिका,व कुछ और अन्य कागजात के साथ छात्र- छात्राओं को भोजन करने वाली 150 पीस थाली, गिलास 150 पीस, बाल्टी 2 पीस, मग 2 पीस, चावल 25 किलो, 15 किलो गेहूं, 15 किलो आटा चोरी कर लिए हैं। प्रधानाध्यापक रामव्यास सिंह यादव ने बताया कि थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया गया है। चोरी गये समानों कि कीमत 25 हजार रुपए है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार