पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा एक ही घर में चार मौतों का रहस्य
पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर कर रही है जांच
विवाहिता के भाई ने ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ कराया मुकदमा
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। हण्डिया थाना क्षेत्र के आसवा दाउदपुर में एक कमरे में रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मां और तीन बच्चों की मौत के राज से अभी तक पर्दा नहीं उठ सका है। मृतक महिला के भाई की तरफ से ससुराल पक्ष के दो महिलाओं सहित छह लोगों के खिलाफ तहरीर दिया गया है। पुलिस इस मामले में विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। घटनास्थल डाग स्क्वायड सहित पुलिस की विभिन्न टीमें सुराग तलाशने में जुटी हुई है। वहीं एसएसपी प्रयागराज का कहना है कि इस मामले का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकता है।
बता दें कि दाउदपुर असवा गांव में गुरुवार को एक विवाहिता व उसके तीन मासूम बच्चों की एक ही घर में 4 लोगों की लाश बंद कमरे में पड़ी मिली। जिसकी सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। मौत के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। मृतका मंजू देवी (35), प्रिया (8), अनु (6) व रितिक (4) जिनकी लाश मिली थी उनके पोस्टामार्टम के लिए भेज दिय गया है। एक ही घर मे चार लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त था।
घटना स्थल पर भारी भीड़ जुटी हुई थी। वही मौके पर स्क्वाय डॉग टीम पहुंचकर जांच में जुटी। सूचना पर एसएसपी प्रयागराज सत्यार्थ अनुरुद्ध सिंह पंकज व एसपी गंगापार नरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। एसएसपी प्रयागराज ने मामले को संदिग्ध बताते हुए कहा कि मौत कैसे हुई यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
वही हण्डिया पुलिस ने मायके के मृतक महिला के भाई सुनील की तहरीर पर ससुराल के महेश, दिनेश, लालजी, भुवर के साथ ही महेश की पत्नी व सास के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।