पूर्व प्रधान व पड़ोसी के घर पर एक ही रात में चोरों ने लाखों के माल पर किया हाथ साफ
नकदी सहित पौने चार लाख के गहने किया पार
जनसंदेश न्यूज़
गभिरन/जौनपुर। धमौर खास गांव में बुधवार की रात चोरों ने पूर्व प्रधान व उनके पड़ोसी के घरों को निशाना बना दिया। चोर सवा लाख नकदी सहित लगभग पौने चार लाख के जेवर उड़ा दिए। घटना की जानकारी परिजनो को सुबह हुई तो उनके होश उड़ गये। मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक छानबीन कर वापस लौट गयी। पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है।
गांव निवासी पूर्व प्रधान जगदीश वर्मा नित्य की तरह खाना खाने के बाद मकान के मेन दरवाजे पर लगे चैनल गेट के भीतर से ताला बंद कर कमरे में सोने चले गए। रात में चोर चैनल का ताला तोड़ अंदर घुस गए। जिस कमरे में परिवार के लोग सो रहे थे उसमे बाहर से कुंडी बंद कर बगल कमरे का दरवाजा तोड़ अंदर बाक्स में रखा एक लाख नकदी और आलमारी से दो सोने की अंगूठी, चेन, झाला, छागल, पायल, तथा लगभग एक किग्रा पुराने चांदी के रखे गये जेवर उठा ले गए।
इसी तरह इनके पड़ोसी जितेन्द्र वर्मा के घर के पीछे लगी खुद खिड़की को तोड़ भीतर घुसे चोर कमरे में रखा एक बाक्स उठा ले गए। जिसे सुबह घर से सौ मीटर दूर अरहर के खेत में टूटा हुआ बरामद किया गया। आरोप है कि बाक्स में पच्चीस हजार नकदी और सोने का झुमका, बाली, लाकेट और पायल चोर उठा ले गये। शातिर चोरो के द्वारा घटना को अंजाम देते समय किसी को कानो कान खबर तक नहीं लग सकी। दोनों घटनाओं की तहरीर थाने पर दी गई है।