पूर्व कमिश्नर को थी गुलशन कुमार के हत्या के साजिश की जानकारी!


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया (Rakesh Mariya) अपनी किताब ‘लेट मी से इट नाऊ’ के जरिए एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे करते जा रहे है। उनकी किताब के अनुसार मशहूर गायक और टी सीरिज के मालिक गुलशन कुमार (Gulashan Kumar) के हत्या की साजिश का उनके पहले ही पता चल गया था, लेकिन अफसोस की उन्हें बचाया ना जा सका।
बता दें कि जब गुलशन कुमार की हत्या हुई तो राकेश मारिया डायरेक्टर जनरल के पद पर थे। 22 अप्रैल 1997 को उन्हें एक खबरी ने कॉल कर गुलशन कुमार की हत्या के साजिश की जानकारी दी। जब मारिया ने उससे पूछा कि इसके पीछे कौन है तो खबरी ने जवाब दिया- अबु सलेम (Abu Salem)। 
खबरी ने यह भी बताया कि गैंगस्टर सलेम ने अपने शूटर्स के साथ गुलशन कुमार को शिव मंदिर जाने के दौरान मारने की पूरी योजना भी बना ली है, क्योंकि गुलशन कुमार हर रोज शिव मंदिर जाते थे। 
12 अगस्त 1997 को शिव मंदिर से आते वक्त गुलशन कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई। नोएडा में स्थित कुमार के कैसेट फैक्ट्री में उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से सुरक्षा प्रदान करने के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली थी। बता दें कि इसके पहले पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया की किताब में मुंबई आतंकी हमले और कसाब को लेकर कई दावे किये गए है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार