पूर्व बीडीसी की पोखरे में उतराई मिली लाश, मचा हड़कंप, 27 जनवरी से ही थे लापता



जनसंदेश न्यूज़
रोहनिया/वाराणसी। शहावाबाद स्थित निरंकारी भवन के पास सड़क के किनारे पोखरी में बुधवार को दोपहर में संदिग्ध परिस्थिति में 50 वर्षीय युवक की लाश पाई गई। बुधवार को दोपहर में पोखरी में उतरायी हुई लाश पर कुछ लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे मोहनसराय चौकी इंचार्ज गौरव पांडेय ने मृतक की जेब से आधार कार्ड के माध्यम से भरथरा ग्राम प्रधान नागेंद्र यादव को घटना के बारे में जानकारी दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक का शिनाख्त लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा गांव के निवासीे (गंजा पोखरी) पूर्व वीडीसी कन्हैया राम के रूप में की।



मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे। मृतक के पत्नी का नाम सावित्री देवी तथा 2 लड़के और 5 लड़कियां थी। मृतक राजगीर मिस्त्री का काम करता था। परिजनों ने बताया कि विगत 27 जनवरी को घर से मिर्जापुर जिले के बजहा गांव में अपने ससुराल अपने सास के दसवां कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे। उसके बाद घर पर वापस न पहुंचने पर 29 जनवरी को परिवार वालों ने लोहता थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी। मौके पर पहुंचे परिजनों व पत्नी सावित्री की रो-रो कर बुरा हाल था। रोहनिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार