पिकनिक मनाने गए दोस्तों के बीच लगी तैरने की बाजी, तैरते-तैरते अचानक हुई मौत

घटना के बाद मचा कोहराम



जनसंदेश न्यूज 
इमिलियाचट्टी/मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र में स्थित जरगो जलाशय में डूबने से एक युवक की मौत मंगलवार को हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और बुधवार को अंत्य परीक्षण के लिये चुनार भेज दिया। 
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बियाहुर गांव निवासी रामसुमेर उर्फ छोटू उम्र 33 वर्ष पुत्र रामधनी मंगलवार को अपने चार दोस्तो के साथ जरगो जलाशय में पिकनिक मनाने गया था। और जरगो जलाशय के पश्चिम तरफ स्थित फाटक के पास सभी दोस्त स्नान कर रहा थे। इसी बीच तैरने की बाजी लगी और राम सुमेर तैरने लगा। 
इसी बीच रहस्यमय परिस्थितियों में राम सुमेर बांध में डूब गया और उसकी मौत हो गयी। साथ आये दोस्त मौके से भाग गये और किसी तरह परिजनों को सूचना मिली तो वे सब पुलिस को घटना की जानकारी दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण को भेज दिया। घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चायें व्याप्त है। मृतक घर का अकेला था और कांच फैक्ट्री में कही काम करता था। मृतक को एक लड़का है जो अभी नाबालिग है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा