फोरलेन पर दरार के कारण पलटी बारातियों से भरी पिकअप, 14 लोग घायल, चंदौली के थे बाराती


बारातियों से भरी पीकअप अनियंत्रित होकर पलटी,चौंदह घायल


गोपालपुर के पास वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर हुआ हादसा 


हादसा के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को भेजवाया अस्पताल

जनसंदेश न्यूज 
सैदपुर/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास गुरूवार की दोपहर वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन में दरार के चलते बारातियों से भरी पिकअप पलट गई। जिसके चलते 14 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व गंभीर रूप से घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया। सीएचसी से घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। 
चंदौली के रामनगर निवासी बबलू कुमार की बारात गोरखपुर जा रही थी। एक साथ तीन गाड़ियां जा रही थीं। करीब 18 बारातियों से भरी पिकप अभी गोपालपुर से कुछ पहले ही थी कि तभी वहां उद्घाटन से पूर्व ही फटकर धंस गई सड़क के चलते तेज रफ्तार पिकप अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराते हुए सड़क पर ही पलट गई। जिससे उसमें चीख पुकार मच गई। उधर से गुजर रही बस से उतरकर लोगों ने सभी घायलों को निकालकर उन्हें वहीं लिटाया। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने उन्हें तत्काल अस्पताल भेजा। 
जिसमें से गंभीर रूप से घायल बिहार गया के टेकारी निवासी कृष्णा प्रसाद 35, रामनगर के दरियापुर निवासी लालबाबू 36, उनके पुत्र रवि 12 व अरविंद 17 स्व. नखड़ू को निजी अस्पताल ले आया गया। वहीं रामनगर के पंडितपुर निवासी दूधनाथ 25, दरियापुर निवासी अजीत मौर्य 17, दानगंज वाराणसी निवासी राजेंद्र 45, रूप्पनपुर नटुई वाराणसी निवासी भरत लाल 40, बलिया के रसड़ा निवासी गणेश 55 व भदौरा गाजीपुर के करन 13 पुत्र रामजी को सीएचसी ले जाया गया। वहीं कई घायल निजी अस्पताल में उपचार कराने चले गए। घटना के बाद पिकप चालक रामनगर निवासी गोपाल मौके से फरार हो गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार