फर्जी कागजात पर नौकरी पाए शिक्षक हुए बर्खास्त, मुकदमा दर्ज


जनसंदेश न्यूज 
सेवराई/गाजीपुर । स्थानीय तहसील के भदौरा ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जगवल में तैनात शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार के डा. भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय आगरा के 2004-05 के बीएड के अंकपत्र प्रमाण पत्र जांच में फर्जी पाये जाने के बाद बर्खास्त कर दिये जाने के पश्चात बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी सुदामा ने गहमर थाना में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। 
पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र जगदीश सिंह ग्राम कौरारी तहसील जसराना ,थाना फरीहा, विकास खंड खैरगढ़, जनपद फिरोजाबाद के निवासी हैं जो भदौरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जगवल पर शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। जिनका बीएड का अंकपत्र व प्रमाण पत्र जांच में फर्जी पाये जाने के बाद बर्खास्त कर दिया गया था। बुधवार को गहमर थाना में खण्ड  शिक्षाधिकारी सुदामा राम के तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक गहमर ने पुष्टि करते हुए बताया कि तहरीर मिली है। उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा ।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा