पीएम ने पडाव पर दबाया बटन और कैंट से पटरियों पर दौड़ पड़ी देश की तीसरी प्राइवेट ट्रेन, रामायण पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ शुभारंभ, देखें फोटो



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चंदौली के पडाव पर पंडित दीनदयाल की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने करोड़ों की लागत के 30 से अधिक विकास परियोजनाओं की शुरूआत भी की। उधर प्रधानमंत्री ने बटन दबाया और इधर बनारस के कैंट से देश की तीसरी प्राइवेट ट्रेन शुरू हो गई। 
बेहतरीन आधुनिक सुविधाओं से लैस काशी महाकाल एक्सप्रेस देश के दो ज्योर्तिंलिंगों को जोड़ती है। प्रधानमंत्री के बटन दबाते ही यह ट्रेन अपने गतव्यं की ओर रवाना हो गई। ट्रेन के पहले सफर में कुल 10 यात्रियों ने सफर की।


आइएं कैंट से शुरू होने वाली तीसरी प्राइवेट ट्रेन की कुछ झलकियां



1. मंत्रोचार के साथ ट्रेन का हुआ शुभारंभ



2. ट्रेन को हरी झण्डी दिखाते रेलवे के अधिकारी



3. अधिकारियों के साथ ट्रेन के रसोईयां



4. ट्रेन के साथ फोटो और सेल्फी लेती महिला पुलिसकर्मी



5. ट्रेन में यात्रियों के लिए खाना परोसने को तैयार रसोईयां



6. स्टेशन में पर हुआ रामायाण पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रम



7. चलने से पहले पटरी पर खड़ी महाकाल एक्सप्रेस



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा