पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, वीआईपी गैलरी के सामने बैठे चार लड़कों ने पीएम को दिखाया काला झण्डा, जमकर हुई पिटाई
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। प्रयागराज के परेड ग्राउंड मैदान में दिव्यांगजन उपकरण वितरण कार्यक्रम में चार लड़कों ने पीएम मोदी को काले झंडे दिखाए। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने उन्हें भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया।
सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में भारी चूक दिखाई दी। जब वीआईपी गैलरी के सामने बैठे चार लड़कों ने इस तरह का दुस्साहस किया। पीएम का भाषण शुरू होने के बाद एक ने अपनी काली जैकेट उतार कर लहरा दी जबकि दूसरे ने शर्ट उतारकर लहराई। अन्य ने जेब से काले कपड़े निकालकर लहराए। पुलिस ने चारों लड़कों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार इन इन लड़कों का सौरभ निवासी जार्जटाउन, मोहित निवासी कर्नलगंज, दीपक निवासी करछना और जयशंकर रावत बबलू निवासी जार्ज टाउन है।