पीएम के हाथों ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान’ प्राप्त कर पुलकित हुए पूर्वांचल के दर्जनों शिल्पी
प्रधानमंत्री ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में दिये गये उपकरण
पूर्वांचल के कई लाभार्थियों विभिन्न योजनाओं में बांटे गये चेक
पांच हजार लाभार्थियों को दिये टूल किट और लोन
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बड़ालापुर स्थित टीएफसी सभागार में काशी एक-रूप अनेक कार्यक्रम के दौरान पूर्वांचल के कई शिल्पियों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से सम्मानित किया। साथ ही कई लाभार्थियों को टूल किट और लोन वितरित किये।
इस अवसर पर पीएम ने दर्जी का कार्य करने वाली कविता, लोहारी का काम करने वाले अश्वनी विश्वकर्मा, जरी जरदोजी का कार्य करने वाली कशिश को टूल किट किट प्रदान किया। उन्होंने एक जनपद-एक उत्पाद (ओडीओपी) के अंतर्गत श्रुति अग्रवाल को 47.50 लाख रुपये का लोन मुहैया कराया। साथ ही साड़ी मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में कार्यरत ब्रिज रतन शाह को लूम के लिए 23 लाख रुपये का ऋण प्रतीक चेक रूप में सौंपा।
इसी अवसर पर मोदी ने सीएफसी के तहत रामनगर के अमरेश कुशवाहा, बजरडीहा के जुल्फीकार आलम, चोलापुर के सुनील कुमार, काशी विद्यापीठ क्षेत्र के मौलाना अनवर, सेवापुरी के मो. मंजूर खान, आराजी लाइन के अब्दुल हाफिज अंसारी, पिंडरा के चंद्रभूषण प्रताप सिंह, बड़ागांव के रियाजुद्दीन और चिरईगांव के लल्लन को कुल मिलाकर 1.05 करोड़ रुपये के चेक बांटे। वहीं, घमहापुर भदोही की सुनीता देवी, सारीपट्टी मीरजापुर के कमलेश कुमार यादव और ठठरा वाराणसी के साहूलाल को सोलर लाइट उपलब्ध कराया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान सभागार के भीतर और बाहर बनाये गये पंडाल में बैठे 16 जनपदों के एक जनपद-एक उत्पाद एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान के प्रशिक्षण प्राप्त कुल मिलाकर पांच हजार लाभार्थियों को टूलकिट बांटे गये। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के सभी कारीगर, बुनकर व शिल्पिकारों को सीधा बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से था।