पीएम के आगमन के मद्देनजर बाबतपुर गांव के सामने कर रहा था सड़क की सफाई, कार ने मारी टक्कर, हुई मौत


मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर परिजनों ने अन्य सफाईकर्मियों के साथ किया चक्काजाम

जनसंदेश न्यूज़
हरहुआ। बड़ागांव थाना क्षेत्र के बाबतपुर गांव के सामने शुक्रवार को सड़क पर सफाई करते समय राजाराम (40) नामक सफाईकर्मी को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। जिससे सफाईकर्मी की मौके पर मौत हो गयी। परिजनों को आर्थिक मदद, नौकरी व दुर्घटना के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम में अन्य सफाईकर्मी भी शामिल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एडीएम प्रशासन सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कर जाम समाप्त करवाने का प्रयास किये। लेकिन परिजन मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने पर अड़े रहे। अन्त में अधिकारियों ने भीड़ को हटाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बड़ागांव थाना क्षेत्र के तिवारीपुर निवासी राजाराम बाबतपुर ग्राम सभा में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर जिले के सफाईकर्मियों को बाबतपुर से शहर तक की सड़क साफ रखने के लिए लगाया गया है। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे बाबतपुर गांव के सामने सड़क पर रामराज सफाई कर रहा था। उसी समय बाबतपुर से शहर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने उसे धक्का मार दिया, जिससे कुछ ऊपर उड़ने के बाद वह सड़क गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। घटना की जानकारी सफाई कर रहे अन्य साथियों ने पुलिस कण्ट्रोल रूम को दिया। पति का शव देखते ही पत्नी कमला देवी और पुत्र अभिषेक रोते-रोते बेहोश हो गये। मृतक को दो पुत्र अभिषेक व मोनू तथा दो पुत्री डिम्पल व डाली है।
सूचना मिलते ही एसडीएम पिण्डरा, थानाध्यक्ष फूलपुर मौके पर पहुंच कर चक्काजाम कर रहे सफाईकर्मियों को समझाने का प्रयास किया पर सफाईकर्मी मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने तथा परिजनों को 50 लाख की आर्थिक मदद, परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा डीपीआरओ व बीडीओ पिण्डरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने मांग पर अड़ गये। चक्काजाम के चलते सड़क पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। मौके पर पहुंचे एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक एमपी सिंह, डीपीआरओ मकसुदन नागराज, एडीपीआरो राकेश यादव के साथ ही एसडी एम पिण्डरा मणिकन्द, क्षेत्राधिकारी बड़ागांव अर्जुन सिंह, बड़ागांव, फूलपुर, चोलापुर थाने की पुलिस ने आंदोलनकारियों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। करीब दो घंटे बाद अधिकारियों के आश्वासन पर चक्काजाम समाप्त हुआ। बड़ागांव पुलिस परिजनों के तहरीर मिलने पर गाडी नम्बर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चालक व कार का पता लगा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा