पेड़ से गिरकर मर रहे कौवे,रहस्यमय
रवि प्रकाश सिंह
लोग अनहोनी आपदा की आशंका से सहमे
कौवों की इस रहस्यमयी मौत को देख कर गांव के लोगों में खलबली
वाराणसी। मोहनसराय चौराहा स्थित अदलपुरा रोड के किनारे स्थित अलग-अलग पेड़ों पर पिछले दो-तीन दिनों से लगभग एक दर्जन कौवे अचानक पेड़ से गिर रहे हैं और कुछ देर छटपटाते हुए दम तोड़ दे रहे हैं। करीब अब तक एक दर्जन कौवे अपनी जान गंवा चुके हैं। इस घटना से आसपास के लोग सहमे हुए हैं, लोग कोई बड़ी अनहोनी आपदा की आशंका जता रहे हैं।
कौवों की इस रहस्यमयी मौत को देख कर गांव के लोगों में खलबली मच गई। कुछ क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि लगता है इलाके में किसी प्रकार की अनहोनी आपदा आ सकती है। साथ ही उनका कहना है कि हो सकता है कि किसी के यहां फसल में कीटनाशक मिलाकर रखा गया हो, जिसके खाने से भी मौत हो रही हो या किसी वायरस से। जिसके कारण अचानक बेहोश होकर पेड़ से गिरने के कुछ देर बाद छटपटा कर कौवों की मौत हो जा रही है।