पत्रकारपुरम कालोनी के पीछे सिकरौल में युवक की हत्या


सिरकूंच कर दी गई हत्या को अंजाम, मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम 
पुलिस ने चार को हिरासत में लिया, हत्या की वजह तलाशने का लगा रही पुलिस 
रवि प्रकाश सिंह
वाराणसी।  पत्रकारपुरम कालोनी सिकरौल में गुरुवार की अल सुबह सिरकूंच कर हुई युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। हत्या में शामिल युवकों को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृत युवक की शिनाख्त अरविंद कुमार उर्फ लालू के रुप में की। मामले की छानबीन करने के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया है। आशंका के आधार पर पुलिस जादू चौहान उर्फ छोटू ,  भोनू गुप्ता, कल्लू चौहान और  हरिओम चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, सभी आरोपित सिकरौल के ही निवासी है।



घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब क्षेत्र के लोग सुबह टहलने के लिए निकले थे। पत्रकारपुरम के पीछे सिकरौल में देखा तो एक युवक की बेरहमी से सिरकूंच कर हत्या कर दी गई है उसका शव खुन से लथपथ पड़ा था। घटना की तुरंत सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर एसपी सिटी दिनेश सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम पहुंची। जांच पड़ताल में वहां शराब की बोतलें, गिलास मिली। पुलिस को ये जानने में देर नहीं लगी कि उसकी हत्या शराब के धूत उसके साथियों ने की है। शराब सेवन के दौरान उसके साथ कौन-कौन था इसकी पहचान होने के बाद कैंट पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया। 



मृतक लालजी राजभर नामक पान विक्रेता के पांच पुत्रों में तीसरे नम्बर का है। वह बुधवार की देर रात मुहल्ले में स्थित शायर माता मंदिर में महाशिवरात्रि पर आयोजित वार्षिक श्रृंगार के लिए रंग-रोगन करने अपने कुछ मित्रों के साथ निकला था। सिकरौल निवासी एक व्यक्ति के खाली प्लाट पर अपने मित्रों के साथ शराब पीने के दौरान हुये विवाद के दौरान हथौड़ी से सिर पर प्रहार कर बुरी तरह से सिर कूचकर हत्या करने की आशंका है। सीसीटीवी फुटेज में मृतक अपने मित्र के साथ हाथ में डंडा लिए जाता नजर आ रहा है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार