पत्नी को घर से निकालकर पति ने रचा ली दूसरी शादी, विवाहिता ने दर्ज कराया मामला
बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक परिश्चमपुर गांव का मामला
पीड़िता ने श्वसुर और पति के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
जनसंदेश न्यूज़
बड़ागांव। स्थानीय थाना क्षेत्र के अहरक पश्चिमपुर गांव में ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज न मिलने के कारण पहले तो विवाहिता को तरह-तरह की यातनाएं दी और फिर उसे घर से निकाल दिया। यही नहीं, विवाहिता के पति ने चोरी-छिपे दूसरी शादी भी रचा ली। इससे दुःखी विवाहिता ने पति सहित सास, श्वसुर के विरुद्ध स्थानीय थाने में दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में रपट दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थानाध्यक्ष बड़ागांव को दिये गये प्रार्थना-पत्र में विवाहिता सोनी पांडेय ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी अहरक (पश्चिमपुर) गांव निवासी शिवशंकर पांडेय के पुत्र परमानन्द पांडेय के साथ 18 मई 2013 को हुई। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दो लाख रुपये नगद सहित कुलर और फ्रिज की मांग कर रहे थे।
मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के राजेश, पिंटू, छविराजी एवं श्वसुर तथा पति, सभी मिलकर मुझे मारते-पिटते रहे। इन लोगों ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व मुझे घर से निकाल भी दिया। इस बीच मेरे पति ने चोरी-छिपे दूसरी शादी भी रचा ली। जब मेरे पिता महेंद्र प्रसाद तिवारी और अन्य लोग पंचायत कर मामला सुलझाने लगे तो ससुराल पक्ष के लोगों ने मुझे अपनाने से इंकार कर दिया।