पति-पत्नी की उलाहना से तंग आकर युवक ने लगा ली फांसी



जनसंदेश न्यूज़
सुईथाकला/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र केपूरासम्भलशाह गांव में दम्पत्ति की धमकी और प्रताड़ना से तंग युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम उक्त गांव निवासी बलबीर (18) पुत्र विजयी का पड़ोस के गांव सवायन (राम सिंह का पूरा) निवासी बहाऊ राजभर की पत्नी से कुछ विवाद हो गया था। जिसको लेकर बहाऊ बलबीर के यहां उलाहना देने गया था। जिसके बाद बलबीर अपनी रिश्तेदारी कादीपु चला गया। 
मामले में शनिवार को फिर गांव वालों के बीच सुलह समझौते की बात चली और युवक को घर बुलाया गया। लेकिन मामला पंचायत में सुलझ न सका और बहाऊ व उसकी पत्नी द्वारा पुलिस में शिकायत कर उसे फंसाने की बात की जाने लगी। युवक घबड़ा गया दोपहर में हीं गांव से बाहर निकलकर पेड़ में गमछे से फन्दा बनाकर लटक गया। गांव वालों में से किसी की निगाह उसके ऊपर गयी तो वह चिल्लाते हुए वहां पहुंचा तथा उसे फन्दे से खोलकर नीचे ऊतारा। परिवार वाले भी रोते बिलखते वहां पहुंच गये। उसे घर ले आए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बलबीर के प्राण पखेरू उड़ चुके थे। सूचना मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे में ले लिया। इस सन्दर्भ में प्रभारी निरीक्षक सरपतहां विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर सवायन गांव निवासी बहाऊ राजभर और उसकी पत्नी के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 306 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्यवाही कर रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार