पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटे प्रधान युवा बीडीओ की कार्रवाई से सहमे 



जनसंदेश न्यूज़
करछना/प्रयागराज। विकास खड़ करछना के ग्राम पचायतों में लगातार कई पंच वर्षीय प्रधानी करने वाले ग्राम पचायतों में पुराने कार्याें की कुंड़ली खंगालने से प्रधान सकते में आ गये है। जिससे वह आगामी कुछ माह में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटे प्रधानों के पसीने छूट गये है। ट्रेनिंग के दौरान करछना ब्लाक का बीडीओ बनाये गए आईएएस संदीप भागिया ने सबसे पहले ग्राम पचायतों की जमीनी हकीकत का स्थलीय निरीक्षण के दौरान की गई कार्यवाही में लगभग करोड़ रूपये से ज्यादा की रकम प्रधानों से ब्याज सहित सरकारी खाते में जमा करवा दी। 
यह रकम माफिया प्रधानों ने वर्षाें पूर्व सरकारी खजाने से निकाल लिया था। बदले में कोई कार्य नही कराया था। इस पहल से प्रधानों में जहां एक ओर खलबली मच गई। वहीं ग्रामीणों ने बीडीओ की सराहना करते नही थक रहे है। इतना ही नही यह तो एक बानगी थी जो शौचालय का पैसा हजम कर गये थे, अब बीडीओ की नजर कई ऐसे प्रधानों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है, जो घोटालों की फेहरिस्त में क्षेत्र में चर्चित है। 
सरकार के पैसों  से कार्य न कराकर कागजों पर ज्याद दर्शाये गये है। जिनकी जमीनी हकीकत के बाद कुंडली बनाई जा रही है। वहीं ईमानदार बीडीओ पाकर पचायतों से शिकायतों की भरमार दस्तावेज ग्रामीण प्रधानों के खिलाफ देकर जांच किए जाने की होड लगी है। वहीं दूसरी ओर कार्य में उलटफेर करने वाले प्रधान जांच के भय से जहां एक ओर सकते में है। वहीं आगामी पंचायत चुनाव की गुणा-गणित खराब होने की चिंता सता रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार