पहड़िया पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोगों ने किया घेराव
छात्र के गायब होने की सूचना देने के बाद भी मामले में लापरवाही बरतने का आरोप
वाराणसी। इण्टर का छात्र उदय उर्फ सोनू (17) पुत्र विनोद निवासी कुसमौर जिला मऊ अपने नाना रामजी रमरेपुर पहड़िया हरिजन बस्ती के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार को हिन्दी का पेपर था। सोमवार को सायं अपने नाना के घर से नईबस्ती निवासी क्लासमेट सौम्या शर्मा के घर प्रस्नउत्तरी लेने गया था तब से वापस नही लौटा। उसने फोन कर परिजनों को सूचना दी कि मामा मैं किसी कमरे में बंद हूं, मुझे बचा लो। इस बात की जानकारी होते ही परिजनों ने पहड़िया चौकी को सूचित किया। आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस लापरवाह बनी रही। सूचना पर कैन्ट थाना प्रभारी मय फोर्स पहुंच बच्चे की सकुशल वापसी का आश्वासन दिया तब जाकर लोग माने ।