पासपोर्ट के लिए आदिब ने साहबे आलम को दिया था 20 हजार 

 



रवि प्रकाश सिंह


अफगानी का आजमगढ़ में बना वोटर कार्ड और आधार
वाराणसी। आजमगढ़ में फूलपुर के चमराडीह के साहबे आलम (28) ने अपने जिले में ही अफगानी युवक आबिद अब्दुल्ला (25) को पहले मतदाता पहचान पत्र, फिर उसके बाद आधार कार्ड बनवाया था। इसके पहले भी उसने एक अफगानी युवक का फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि कुवैत में वो किसी अली नामक व्यक्ति से संपर्क में था। पासपोर्ट बनवाकर कुवैत भेजवाने के लिए आबिद ने साहबे आलम को 20 हजार रुपये दिये थे। 
एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि अफगानिस्तान के गर्दिश प्रांत के एबदबा के सलामखेर गांव निवासी आबिद अब्दुल्ला (25) साहबे आलम के संपर्क में था। आबिद कुवैत जाकर काम करना चाहता था। कुवैत ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ईरान, इराक और सीरिया के नागरिकों के लिए वीजा बैन कर रखा है। इसलिए अब्दुल्ला ने साहबे के जरिए भारतीय पासपोर्ट बनवाने की सोची।


17 जनवरी को आबिद आजमगढ़ पहुंचा और साहबे आलम के घर पर रूका


आबिद मेडिकल वीजा पर 11 जनवरी को भारत आया। छह दिन तक दिल्ली में रहा। 16 जनवरी को साहबे आलम ने पासपोर्ट बनवाने के लिए आजमगढ़ आने के लिए कहा। 17 जनवरी को आबिद आजमगढ़ पहुंचा और साहबे आलम के घर पर रूका। साहबे आलम ने पहले आबिद का मतदाता पहचान पत्र मो. जावेद के नाम से  चमराडीह के पते पर बनवाया। उसमें आबिद के पिता का नाम लौटू था। यह मतदाता पहचान पत्र आजमगढ़ के निजामाबाद स्थित एक दुकान से स्कैनिंग कर 50 रुपये में बनवाया गया। इसके बाद साहबे आबिद को सूचित किया। 


 


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार