पान व्यवसायी की हत्या कर शव को मंदिर के पास फेंक फरार हुए हत्यारे, मची सनसनी



जनसंदेश न्यूज़
मऊ। जनपद में हत्याओं के सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रहे हत्याओं से जनपदवासियों में काफी भय व्याप्त है। रविवार को कोपागंज थाना क्षेत्र में एक 55 वर्षीय पान व्यवसायी को हत्यारों ने  हत्या कर उसका शव अदरी लक्ष्मी नगर चौराहे के पास स्थित लक्ष्मी मंदिर के सामने फेंक कर भाग निकले। 



रविवार की सुबह टहलने निकले लोगो ने मंदिर के पास मृत व्यक्ति का शव पड़ा देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पाते ही अपर पुलिस अधीक्षक सहित डाक स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और हत्या की जांच में जुट गए। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिलने से परिजनों ने हत्या की आशंका जताया है।  



जानकारी के मुताबिक अदरी देहात के सिधौना निवासी अशोक चौहान 55 वर्ष पुत्र सुख्खू चौहान रोज की तरह शनिवार को भी सुबह दुकान खोलने के लिए अपने घर से निकले। लेकिन वह रात में घर नहीं पहुंचा। अशोक के घर न पहुंचने पर परिजन काफी परेशान हो गए और रात में ही खोजबीन के लिए निकल पड़े, फिर भी कुछ पता नहीं चल सका। आज सुबह जब टहलने निकले ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर के पास मृत व्यक्ति का शव पड़ा था और उसके सिर, आंख, नाक व कान पर गम्भीर चोट के निशान भी मिले और काफी खून भी बह रहा था। 



मौत की खबर जैसे ही परिजनों सहित मुहल्लेवासियों को हुई तो वह घटना स्थल पर पहुंच गए और शव देख हत्या की आशंका जताया है। व्यक्ति की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर कोपागंज पुलिस व फारेंसिक सहित डॉग स्क्वायड टीम पहुंच गई और मौके से शक के आधार पर दो लोगो को हिरासत में लेने के बाद हत्या की जांच में जुट गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार