पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर भारत ने लगातार तीसरी बार फाइनल में किया प्रवेश


सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बने मैन ऑफ दी मैच



जनसंदेश न्यूज़
नईदिल्ली। ICC U19 wordCup 2019 : दक्षिण अफ्रीका के पाचेफस्ट्रम के सेनवेस पार्क में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए अंडर-19 विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 105 रन और दिव्यांश सक्सेना ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ ही भारत ने लगातार तीसरी बार फाइनल में प्रवेश किया है।
मैच के बाद यशस्वी जायसवाल को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, हालांकि टीम 43.1 ओवर में महज 172 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। सुशांत मिश्रा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं कार्तिक त्यागी, रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए। 
यशस्वी जायसवाल और अथर्व अंकोलेकर के खाते में एक-एक विकेट आए। पाकिस्तान की ओर से कप्तान रोहैल नजीर ने 62 जबकि हैदर अली ने 56 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा और कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार